हिमाचल में 230 नई पंचायतों की अंतिम अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। प्रदेश सरकार ने संबंधित उपायुक्तों को नई पंचायतों की वार्ड बंदी के लिए 30 दिन का समय दिया है। इस दौरान वार्ड बनाकर सरकार के पास सूची देनी होगी। नई पंचायतों की वार्ड बंदी के बाद पंचायतों में वोटर लिस्ट और आरक्षण प्रक्रिया आरंभ होगी।
इस अधिसूचना का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। जिला मंडी में 65, कांगड़ा में 33, कुल्लू में 28, शिमला में 25, सोलन 17, बिलासपुर 14, चंबा 18, हमीरपुर 9, सिरमौर 8, किन्नौर 7 और लाहौल-स्पीति में 4 नई पंचायतों की पहली सूची जारी की है। अभी और 151 नई पंचायतों की अंतिम अधिसूचना चरणबद्ध जारी होनी है।