
सी0 एंड वी0 अध्यापक संघ जिला कांगड़ा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य से जिला प्रधान मुलख राज व जिला महामंत्री रक्षा राठौर की अध्यक्षता में बैजनाथ में वैठक हुई।आकस्मात पूर्व उपशिक्षानिर्देशक आर0डी0 शर्मा के निधन पर भारी दु:ख महसूस करते हुए सी0&वी0 परिवार ने ईश्वर से प्राथर्ना की कि व उनकी दिव्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा । परिवार को इस वेले पर दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए भगवान से अरदास की।
इस मौके पर महिला अध्यक्षा, सरिता शर्मा,उपाध्यक्ष गुरप्रीत,सचिव वीरता शर्मा,वित्त सचिव गुलशन, baijnath से पुष्प राज,विवेक शील,पूजा,अशोक,पंचरुखी से ,गुरदयाल,सुरेश,रुपाली,,पालमपुर से ,सूर्य,सुदेश,,जयसिंहपुर से ,पवन राणा,रविंदर,
नूरपुर से, डी0एस0 पठानिया,दलीप , एच0एस0मस्ताना,राम चंद,रविन्द्र परमार,जीवानंद,दिन नाथ,मंगा सिंह,आदि जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया।विशेष उपस्थिति पूर्व प्रधान प्रीतम कुमार भारती की रही।
रक्षा राठौर,
महा मंत्री,सी0&वी0अध्यापक संघ,
जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश।