
नाहन
शहर के गुनूघाट में मंगलवार को एक 12 साल के बच्चे ने इमानदारी की मिसाल दी है|जी हां गुनूघाट बाजार में एक एक व्यक्ति का थैला सड़क पर गिर गया| इस थैले में नोटों से भरा पर्स भी था| लेकिन ऊपर वाले की रहमत से यह थैला पक्का तालाब निवासी 12 वर्षीय आदित्य चौहान को यह बैग मिल गया| उसने तुरंत उस व्यक्ति का पीछा किया और आवाज देकर उसे उसका बैग लौटाया|इस दौरान अपना बैग वापिस पाने वाले व्यक्ति अनिल ठाकुर ने बच्चे की इमानदारी की प्रशंसा की| अनिल ठाकुर ने बताया कि इस पर्स में छह हजार के करीब पैसे थे और अन्य आवश्यक कागजात बैग में थे|उन्होंने बताया कि आदित्य चौहान की बदौलत उन्हें उनका पर्स मिला है, नहीं तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती|आदित्य चौहान ने बताया कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है| गुनूघाट बाजार के दुकानदारों ने भी आदित्य चौहान की इमानदारी पर उसकी पीठ थपथपाई|