पुलिस थाना जवाली के अधीन भरमाड़ के भगवाल में एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान जीवन (38) पुत्र अमर सिंह निवासी भगवाल के रूप में हुई है। मृतक अविवाहित था तथा मेहनत मजदूरी करता था। शनिवार सुबह कुछ लोगों ने कुएं में व्यक्ति का शव देखा तो इसकी सूचना जवाली थाना में दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ जवाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मृतक के शराब के नशे में गिर कर डूब जाने और मरने का पाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।