चम्बा जिला में लगातार कोरोना का कहर जारी है हर दिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची जांच रिपोर्ट्स में एक वर्षीय मासूम बच्ची सहित 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं।
इनमें से कुछ व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर जबकि कुछ व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अतिरिक्त पांच व्यक्तियों ने कोरोना वायरस को सफलतापूर्वक पराजित भी किया है।
जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को आठ फॉलोअप सैंपलों सहित 34 सैंपल जांच के लिए आरटी पीसीआर लैब में भेजे गए थे। इनमें से पांच फ़ॉलो अप सैंपल नेगेटिव हुए हैं, जबकि शेष तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव ही है। 26 नए सैंपलों में से 7 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 19 सैंपल नेगटिव पाए गए हैं।