
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने 25 सितम्बर 2020 को केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जारहे 3 किसान विरोधी विधेयक को बापिस लेने के लिये भारत बंद का आवाहन किया है! किसान को मिनिमम सपोर्ट प्राइस MSP पर अपने सारे उत्पाद बेचने की गारंटी चाहिये! भाजपा सरकार पूंजीपतियों का हित साध रही है बड़े कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने के लिये किसान के साथ छल कर रही है अतः हमारी मांग है इन 3 विधेयक को बापिस लिया जाए! स्वराज इंडिया हिमाचल जय किसान आंदोलन के माध्यम से इस आवाहन का हिस्सा है और हिमाचल के किसानों की आवाज बुलंद करने के लिये हिमाचल बन्द की सभी से अपील करते हैं! कोरोना वायरस आपदा के समय केंद्र सरकार के गलत निर्णयों के कारण किसान को प्रदर्शन करने पर मजबूर किया जा रहा है किसान पहले ही पीड़ित है इन 3 विधेयक के लागू होने पर और व्यापारी वर्ग विशेष कर बड़े पूंजीपतियों के हाथों शोषित होगा! अवश्य 25 सिंतबर को भारत बंद का हिस्सा बने हिमाचल की किसानी को बचाएं!